Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Oct, 2025 02:04 PM

हल्द्वानी: उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, वन मंत्री ने एफटीआई परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, वन मंत्री ने एफटीआई परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण के बाद जब पत्रकारों ने उनसे राजनीतिक सवाल किए तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर तीखी टिप्पणी की। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत कभी भी मेरे साथ नहीं रहे। भले ही हम दोनों एक ही पार्टी में थे।हरीश रावत जैसे लोगों से मेरे कभी संबंध नहीं रहे।
मंत्री सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि अब उनकी उम्र वानप्रस्थ की हो गई है। उन्हें घर पर रहकर राम भजन करना चाहिए। अगर उन्होंने मेरी सलाह पहले मान ली होती, तो 2017 और 2022 का चुनाव न हारते। उनके इस बयान ने एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
बता दें कि सुबोध उनियाल और हरीश रावत दोनों लंबे समय तक कांग्रेस में साथ रहे हैं। लेकिन, राजनीतिक मतभेदों के चलते अब सुबोध उनियाल भाजपा में हैं। ऐसे में उनके इस बयान को राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।