Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Jan, 2026 03:01 PM

उत्तराखंड डेस्कः उत्तराखंड के कैंची धाम में दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। मृतकों के...
उत्तराखंड डेस्कः उत्तराखंड के कैंची धाम में दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना यूपी के में बहराइच जिले में हुई है। जहां मोतीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। हादसे के दौरान कार में पांच युवक सवार थे। घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह करीब चार बजे नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर सेमरहना गांव के पास बलरामपुर से कैची धाम जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में अभिषेक शुक्ला, दीपू वर्मा (22) और नीतीश सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय शर्मा और लवकुश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है।