Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Aug, 2025 08:53 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार दंपत्ति को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। घटना में दोनों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि चालक मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार दंपत्ति को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। घटना में दोनों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि चालक मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर हुई है। जहां मैक्सवेल अस्पताल के सामने बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी ज्वालापुर से रुड़की की ओर जा रहे थे। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है।
घटना में मृतकों की पहचान दीपक सिंह (36 वर्ष) पत्नी कमलेश (34 वर्ष) निवासी आर्य नगर लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद चालक फरार है। उसकी तलाशी के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में ले लिया।