Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 May, 2025 08:20 AM

चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत जिले के टनकपुर में गुरुवार को दिल्ली के एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है।
चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत जिले के टनकपुर में गुरुवार को दिल्ली के एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत के जिला आपातकालीन केंद्र से सूचना मिली कि वी-20 इंट्रा ट्रक संख्या डीएल 1 एलएएम 8241 टनकपुर के सूखीढांग में अमरूबैंड के पास खाई में जा गिरा है। वाहन में सिरफ चालक आदेश निवासी बी-17 गली नंबर-09, वेस्ट करावल थाना, करावल नगर, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सवार था।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे खाई से बाहर निकाला गया। आपातकालीन सेवा 108 से टनकपुर चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।