Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 May, 2025 08:37 AM

कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में बुधवार रात भीषण हादसा हुआ है। जहां दिल्ली के पर्यटकों की बोलेरो नदी में गिरी है। हादसे में 1 महिला की मौत की सूचना मिली है। जबकि 6 लोग घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नदी की खाई से बाहर...
कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में बुधवार रात भीषण हादसा हुआ है। जहां दिल्ली के पर्यटकों की बोलेरो नदी में गिरी है। हादसे में 1 महिला की मौत की सूचना मिली है। जबकि 6 लोग घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नदी की खाई से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटद्वार में हुआ है। जहां काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर दिल्ली से थलीसैंण आ रही एक बोलेरो पूर्वी नयार नदी की खाई में जा गिरी। बताया गया कि बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। हादसे के दौरान वाहन में 7 लोग सवार थे। वाहन के करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि 6 लोग घायल हुए है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकाला। साथ ही 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दिल्ली से थलीसैंण जाने के दौरान यह भीषण हादसा हुआ है।