Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Jul, 2025 08:26 AM

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस...
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया तथा पीड़ितों के परिजन को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखे शोक संदेश में कहा ‘‘ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में हुए जान और माल की हानि पर दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'' मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा ‘‘ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को 30 हजार रूपये दिए जाएंगे।''
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री जी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा।'' उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता देगी। धामी ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में यात्रियों से भरे एक वाहन के मंगलवार को खाई में गिरने से 08 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 06 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन नाबालिग स्कूल छात्राएं भी हैं। वाहन में सवार 14 लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। देर शाम देवलथल के मुवानी से बोकटा गांव लौटने के दौरान वाहन मुवानी पुल के पास अनियंत्रित हो कर 150 फीट गहरी नदी में गिर गया।