Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Jul, 2025 11:10 AM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां नहाने के दौरान गदेरे के तेज बहाव में पांच दोस्त बहे है। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर मौत हुई है। जबकि तीन अन्य दोस्तों की जान बमुश्किल बच गई है।
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां नहाने के दौरान गदेरे के तेज बहाव में पांच दोस्त बहे है। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर मौत हुई है। जबकि तीन अन्य दोस्तों की जान बमुश्किल बच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चमोली में पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में हुआ है। जहां सोमवार को क्षेत्र के ही पांच दोस्त नहाने गए थे। इसी बीच पांचों युवक गदेरे के तेज बहाव में बहने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि स्थानीय लोगों की मदद से तीन दोस्तों को बचाया गया। लेकिन, दो किशोर पानी के तेज बहाव में बह गए। उनका कुछ पता चल नहीं पाया।
इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीमों ने दोनों के शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा है।