Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jul, 2025 11:35 AM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया गया कि दोनों बाइक से बिलौना से बागेश्वर आ रहे थे।...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया गया कि दोनों बाइक से बिलौना से बागेश्वर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिला मुख्यालय के ताकुला मोटर मार्ग पर हुई है। जहां विकास भवन तिराहे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन, एंबुलेंस से ले जाते समय बिलौना के समीप व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
हादसे में मृतक की पहचान सोराग निवासी जय सिंह (68) पुत्र दलीप सिंह के रूप में हुई है। जबकि आन सिंह (42) पुत्र बलवंत सिंह गंभीर घायल है। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।