Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2024 11:23 AM
टिहरीः टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीमांत तोली गांव में बीती रात भारी बारिश के चलते एक मकान में मलबा घुसने से मां और बेटी जिंदा दफन हो गए। इस घटना के बाद एसडीआरएफ और...
टिहरीः टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीमांत तोली गांव में बीती रात भारी बारिश के चलते एक मकान में मलबा घुसने से मां और बेटी जिंदा दफन हो गए। इस घटना के बाद एसडीआरएफ और प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और मकान से मलबा हटाकर दोनों बॉडी रिकवर कर ली गई है।
बता दें कि जिले में भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी उफान पर है, जिसके कारण 3 दुकानें नदी में समा गई। वहीं बालगंगा नदी के रौद्र रूप से खेती खलिहानों के साथ ही पुल ओर संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तोली गांव सहित बूढ़ा केदार के आसपास के गांव में भारी बारिश के कारण कई मवेशियों की मौत हो गई है।
इसी के साथ बालगंगा क्षेत्र के कई गांवों के संपर्क मार्ग भारी भूस्खलन से बंद पड़े है। वहीं बीच मार्ग फंसे लोगों को रात के अंधेरे में घरों से बाहर ही रात बितानी पड़ी।