डेंगू के खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, वॉलंटियर्स कर रहे जागरूकता अभियान

Edited By Nitika, Updated: 14 Aug, 2024 09:37 AM

health department alert in view of danger of dengue

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिले भर में 40  वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बता रहे हैं और डेंगू के लार्वा को नष्ट कर रहे हैं।...

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिले भर में 40  वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बता रहे हैं और डेंगू के लार्वा को नष्ट कर रहे हैं। वहीं इनमें से 20  वॉलंटियर्स  रुड़की क्षेत्र और 20 हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते वर्ष जिले में 690 एलाइजा पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसके बाद इस साल विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के वॉलंटियर्स प्रतिदिन लगभग 100 घरों में जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रहे हैं और उसे नष्ट कर रहे हैं। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर चंद्र मोहन कंसवाल ने बताया कि  वॉलंटियर्स द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य जिले में डेंगू के मामलों को नियंत्रित करना और लोगों को सुरक्षित रखना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!