Edited By Nitika, Updated: 26 Aug, 2024 03:41 PM
हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत हल्द्वानी स्वराज भवन पहुंचे। इसी दौरान रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। वहीं मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने राज्य सरकार का घेराव करते हुए बयान दिया।...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत हल्द्वानी स्वराज भवन पहुंचे। इसी दौरान रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। वहीं मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने राज्य सरकार का घेराव करते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नगर निगम चुनाव में नहीं जाना चाहती है।
हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी मशीनरी के जरिए निकाय चुनावों की पीछे धकेलना चाहती है। इतना ही नहीं बल्कि नगर निगम और सभी निकायों को अपने हिसाब से चलाना चाहती है, जिसकी कांग्रेस निंदा करती है। रावत ने कहा कि प्रदेश में आपदा के चलते उत्तराखंड में बहुत बुरे हालात बने हुए हैं। ऐसे में यदि मानसून सत्र में सरकार आपदा के सवाल पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती, तो इसका मतलब है कि सरकार का यह कदम उत्तराखंड की बुनियाद पर चोट है।
वहीं गैरसैण में पूर्णकालीन राजधानी बनाने के मामले पर हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस की सरकार को गिराने की साजिश रची है। इसमें विजय बहुगुणा भी शामिल थे, वो लोग नहीं चाहते कि गैरसैण स्थाई राजधानी बने।