हल्द्वानी : फर्जी तरीके से बैंक का खाता खोलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी काबू

Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Jan, 2025 04:53 PM

haldwani gang that opened bank accounts fraudulently busted

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में एसओजी (SOG) और मुखानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने बैंक में फर्जी खाता खोलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस की गिरफ्त में गैंग के मास्टरमाइंड सहित 6 शातिर ठग आए हैं।

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में एसओजी (SOG) और मुखानी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने बैंक में फर्जी खाता खोलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस की गिरफ्त में गैंग के मास्टरमाइंड सहित 6 शातिर ठग आए हैं।

एसएसपी नैनीताल ने जानकारी दी है कि आरोपी लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर और बाजार की दुकानों की फोटो खींचकर उद्यम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे। इसके बाद इन्हीं फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवा कर उसका एटीएम चेक बुक अपने गैंग के सदस्य चार्ली को भेजते थे। प्रति करंट अकाउंट पर खाता खोलने वाले व्यक्ति को ढाई हजार रुपए नगद मिलते थे और बाद में लेनदेन का 10 से 15% हिस्सा भी मिलता था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जब पुलिस टीम गठित कर हल्द्वानी चौपला चौराहे के पास कमरे में छापेमारी की तो 6 लोगों से अलग-अलग बैंकों के एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, स्टैंप और उद्यम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन और अन्य सामग्री प्राप्त हुई है।

वहीं, इस पूरे मामले में फर्जी आधार कार्ड और उद्यम विभाग के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले व्हाट्सएप यूजर सरगना चार्ली की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!