Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jun, 2025 01:48 PM

नैनीताल: उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल के पास हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पांच अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने शुक्रवार को...
नैनीताल: उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल के पास हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पांच अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने शुक्रवार को हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 23 जून को हल्द्वानी के प्रेम लोशज्ञानी रोड पर बिड़ला स्कूल के पास गोलीबारी की घटना सामने आई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 191(3), 324(4) 324(5), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और सर्विलांस की मदद से घटना में शामिल आरोपी की तसदीक की।
मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि, गन्ना सेंटरी, हल्द्वानी समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को बेलबाबा मंदिर से आगे जंगल से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है। घटना में पांच अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रियांश बिष्ट उर्फ हनु बिष्ट, विशाल बिष्ट निवासीगण ग्राम करायल, जौलसाल, थाना हल्द्वानी, जीवन सिंह बिष्ट निवासी छड़ैल सुयाल, हिमालयन कालोनी, मुखानी हल्द्वानी, उज्ज्वल परगाईं निवासी जीतपुर नेगी, थाना हल्द्वानी, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू निवासी हल्दूपोखरा नायक, हल्द्वानी और संदीप कुमार निवासी देवलचैड़, हल्द्वानी शामिल हैं। चंद्र के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से रोहित मंडोला, उज्ज्वल परगाईं, विशाल बिष्ट और संदीप कुमार का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।