Haldwani: CM धामी ने की F.T.I. सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Nov, 2024 03:49 PM

haldwani cm dhami reviewed the development works

हल्द्वानीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित एफटीआई (F.T.I) सभागार में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा की। वहीं, इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार की योजना का...

हल्द्वानीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित एफटीआई (F.T.I) सभागार में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा की। वहीं, इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है।

PunjabKesari

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धामी ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत में तेजी लाई जाए और गड्ढों को शीघ्र भरा जाए। वहीं, धामी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर जाम की स्थिति ना बने, खासकर बाहर से आने वाले पर्यटकों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसको लेकर अधिकारी सजग रहें। साथ ही अधिकारियों से कहा कि अपने -अपने विभागों के तहत होने वाले कार्यों के प्रति लापरवाही न बरतें। सीएम ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि शासन स्तर पर जिन योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, उन पर तेजी से कार्य किए जाए। अधिकारियों को सड़कों पर वाहनों और आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पैराफिट और क्रैश बैरियर निर्माण में तेजी लाने हेतु भी निर्देशित किया।

PunjabKesari

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर सीएम धामी सख्त
उत्तराखंड में भू कानून को लेकर भी CM धामी सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भू कानून को तोड़ा है, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने दो टूक लहजे में कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जिन लोगों के खिलाफ जमीन की जांच चल रही है। वे अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड की आम जनता को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है।

PunjabKesari

सीएम ने हल्द्वानी में बन रहे सिटी पार्क का किया लोकार्पण
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में बन रहे सिटी पार्क का रिबन काट कर लोकार्पण किया। हल्द्वानी में तराई केंद्रीय वन प्रभाग द्वारा सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते सिटी फॉरेस्ट के माध्यम से वन्य जीव जंतुओं और फॉरेस्ट से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी। सीएम ने कहा कि हरियाली बढ़ाने, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस पार्क का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पार्क हल्द्वानी शहरवासियों के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया गया है। जहां हर आयु वर्ग के लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं और अपनी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!