Edited By Nitika, Updated: 20 Aug, 2024 03:56 PM
पौड़ीः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक अभी थमा नहीं है। राज्य के कई जिलों में खूंखार गुलदार लोगों को अपना निवाला बना चुके है। इसी बीच पौड़ी जिले के कोटा गांव में से खबर सामने आई है। इसमें एक खूंखार गुलदार पांच वर्षीय बालक को घर के आंगन से उठा ले गया।...
पौड़ीः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक अभी थमा नहीं है। राज्य के कई जिलों में खूंखार गुलदार लोगों को अपना निवाला बना चुके है। इसी बीच पौड़ी जिले के कोटा गांव में से खबर सामने आई है। इसमें एक खूंखार गुलदार पांच वर्षीय बालक को घर के आंगन से उठा ले गया। वहीं इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, पौड़ी जिले के कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी। उन्होंने दिनभर परिवार के साथ राखी का पर्व मनाया। बीती शाम 8 बजे के करीब एक बालक खेल रहा था। गुलदार घर के आंगन से बालक को उठाकर ले गया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों समेत अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश में पास के ही जंगल में खोजबीन की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जानकारी जुटाकर बच्चे की खोज करने में लग गई।
बता दें कि घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास काफी दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा था। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने आगे कहा कि बीते सोमवार को घटना से करीब आधा घंटा पहले भी गांव लौट रहे ग्रामीणों को रास्ते में गुलदार दिखा था।