बिजली, पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है सरकार: कांग्रेस

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Apr, 2025 01:14 PM

government is breaking the back of people by increasing

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया तथा पुतला भी दहन किया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर में चौघानपाटा में एकत्रित...

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया तथा पुतला भी दहन किया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर में चौघानपाटा में एकत्रित हुए और नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह भोज, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट एवं अन्य नेताओं ने कहा कि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल सहित बिजली के दामों में बढ़ोतरी करके मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। दैनिक उपभोग की वस्तु पहुंच से बाहर हो रही है। घरेलू गैस सिलेंडर में पचास रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। महंगाई बढ़ाने में राज्य सरकार भी पीछे नहीं है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखंड में बिजली की दरों में वृद्धि कर दी गई है जो आम जनता के साथ धोखा है। एक तरफ सरकार सबके विकास की बात करती है वहीं महंगाई को बढ़ाकर लोगों को आर्थिक दिक्कतों की ओर धकेल रही है। आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट ने कहा कि इस बढ़ती महंगाई से महिलाओं के किचन का बजट बिगड़ गया है, मध्यवर्गीय एवं गरीब जनता इससे त्रस्त है। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार से अब लोगों का मन खिन्न हो चुका है। कहा कि इसका जवाब जनता भाजपा सरकार को आगामी पंचायत एवं विधानसभा चुनावों में सत्ता से बेदखल करके देगी। इस दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!