Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 May, 2025 09:12 AM

हरिद्वारः भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का साथ देने पर देशभर के लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में फल व्यापारियों ने भी तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार किया है। कहा कि ऐसे राष्ट्र का समर्थन कैसे कर सकते है जो...
हरिद्वारः भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का साथ देने पर देशभर के लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में फल व्यापारियों ने भी तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार किया है। कहा कि ऐसे राष्ट्र का समर्थन कैसे कर सकते है जो हमारे दुश्मनों के साथ खड़ा है।
दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच लगभग युद्ध की स्थिति बनी रही। जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। इसी बीच तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद भारतीय लोगों ने तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार किया। जिसमें हरिद्वार के फल व्यापारियों ने भी विशेष भूमिका निभाई है। फल व्यापारियों ने तुर्की उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। कहा कि हम तुर्की के उत्पाद न तो लाएंगे और न ही बेचेंगे।