Edited By Harman, Updated: 26 Oct, 2025 01:28 PM

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के मुनिकीरेती में कल देर रात एक व्यक्ति ने चाकू मारकर अपने दोस्त की हत्या दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अजय निवासी शीशम झाड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान के पास दोनों...
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के मुनिकीरेती में कल देर रात एक व्यक्ति ने चाकू मारकर अपने दोस्त की हत्या दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अजय निवासी शीशम झाड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान के पास दोनों में हुई कहासुनी के बाद युवक ने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
इधर घटना के बाद अजय को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।