Chaiti Mela का चौथा दिन आज: 28 मार्च को मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर के लिए करेगा प्रस्थान...जोरो शोरों से तैयारियों में जुटा प्रशासन

Edited By Harman Kaur, Updated: 25 Mar, 2023 04:34 PM

fourth day of chaiti mela today maa bal sundari devi on march 28

उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती 22 मार्च से प्रारंभ हुए भारत के सुप्रसिद्ध मेले में शुमार चैती मेले में दुकानों का निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है....

उधम सिंह नगर (निज़ामुद्दीन शेख़): उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती 22 मार्च से प्रारंभ हुए भारत के सुप्रसिद्ध मेले में शुमार चैती मेले में दुकानों का निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है। इसके साथ ही पूजा सामग्री की मेले में भवन के आसपास दुकान खुलने लगी है। ऐसे में मेला मजिस्ट्रेट का कैंप कार्यालय भी तैयार हो रहा है। वहीं, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भी मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कमर कस ली है।

PunjabKesari

22 मार्च से शुरू हुआ है चैती मेला
बता दें कि जिले के काशीपुर में स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर के आसपास लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार चैती मेले का इस बार बीती 22 मार्च से प्रथम नवरात्र से शुभारंभ हो चुका है। आगामी 28 और 29 मार्च की मध्य रात्रि मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करने के बाद मेला परवान चढ़ने लगेगा। ऐसे में चैती मेले में लगने वाली दुकानों का निर्माण कार्य दिन रात तेजी से चल रहा है। बीते दिनों वर्षा होने से मेले में दुकानों का निर्माण, बिजली की लाइन खींचने तथा तमाम कार्य बाधित हो गए थे। जिसके बाद अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तो वही स्थानीय प्रशासन मेला मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
Haridwar: खालिस्तान समर्थक अमृत पाल पुलिस के लिए बना सिर दर्द, कई राज्यों में गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश


'मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित है सिंगल यूज प्लास्टिक'
मेला मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह स्वयं मेले की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मेला मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के दौरान दुकानों के निर्माण बताए गए मानकों के अनुरूप दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। कहीं भी अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है। तथा नशे से संबंधित किसी भी तरह का उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। काशीपुर तथा आसपास के अलावा दूरदराज के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari

मेले में लगाए गए 80 CCTV कैमरे
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से इस बार मेले में 80 CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी। इनमें नाइट विजन कैमरे भी शामिल है। मेले में स्वास्थ्य पीआरडी जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही एनजीओ तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सेवक भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और मेला निर्विघ्न रूप से संचालित हो सके। वहीं, दूसरी तरफ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सुप्रसिद्ध चैती मेले को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने मिलजुल कर तैयारियां कर रखी हैं। उन्होंने मेले के दौरान ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जसपुर तथा मुरादाबाद मार्ग से आने वाले श्रद्धालु टांडा तिराहा से होते हुए दड़ियाल रोड पर खोखरा मंदिर मार्ग से होते हुए चैती मेले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग मेला क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर की जाएगी। ताकि मां के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!