बाबा केदार की पंचमुखी डोली गुप्तकाशी से प्रस्थान कर आज पहुंचेगी फाटा, दो मई को खुलेंगे कपाट

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 02:45 PM

baba kedarnath s panchmukhi doli will depart from guptkashi

देहरादूनः केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल-विग्रह डोली सोमवार को जनपद रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच श्रद्धापूर्वक प्रस्थान कर गई। डोली प्रस्थान के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर...

देहरादूनः केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल-विग्रह डोली सोमवार को जनपद रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच श्रद्धापूर्वक प्रस्थान कर गई। डोली प्रस्थान के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर जय केदारनाथ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद प्रदान करने की मन्नत मांगी। उन्होंने कहा कि इस बार भी रिकॉर्ड तीर्थयात्री बाबा का आशीर्वाद लेने धाम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। बीकेटीसी के कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल ने कहा कि यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

आज यानी 29 अप्रैल को डोली गुप्तकाशी से प्रस्थान कर फाटा पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 30 अप्रैल को फाटा से आगे बढ़कर डोली गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहां विश्राम करेगी। एक मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी।

दो मई को श्री केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केदारपुरी के रक्षक भुकुंट भैरव की रविवार को देर सायं पूजा की गई थी। इस अवसर पर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश्वर लिंग, वरिष्ठ पुजारी शिवशंकर लिंग सहित बीकेटीसी के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

21/1

2.1

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 184 runs to win from 17.5 overs

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!