Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 May, 2025 11:03 AM

ऋषिकेशः गंगा में नहाते वक्त टिहरी का 19 वर्षीय युवक डूब गया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है।
ऋषिकेशः गंगा में नहाते वक्त टिहरी का 19 वर्षीय युवक डूब गया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है।
ढालवाला एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया नीम बीच पांडव पत्थर के पास एक युवक के गंगा में डूबने की सूचना प्राप्त हुई। टीम को नदी किनारे उक्त युवक का मोबाइल व अन्य सामान प्राप्त हुआ। फ़ोन में आई मिस कॉल से संपर्क करने पर उक्त युवक की पहचान हो पाई। बताया डूबने वाला युवक होटल देव गंगा तपोवन में काम करता है।
युवक की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र शूरवीर सिंह निवासी पंडर गांव पोस्ट आफिस कंडियाल थाना लंबगांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। बचाव दल युवक की तलाश में गहन खोजबीन कर रहा है।