उत्तराखंड कैबिनेट में पांच पद खाली... दिवाली तक मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महेंद्र भट्ट ने कही ये बात

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Sep, 2025 04:02 PM

five posts vacant in uttarakhand cabinet  cabinet will be expanded by diwali

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच शुक्रवार को साफ किया कि 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव 100 फीसदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में ही होगा और पार्टी...

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच शुक्रवार को साफ किया कि 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव 100 फीसदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में ही होगा और पार्टी 'जीत की हैट्रिक' बनाएगी । भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने चार साल से अधिक (पिछले कार्यकाल के छह माह जोड़कर) के कार्यकाल में अपने निर्णयों और कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा जीता है और हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है कि राजनीतिक अस्थिरता से विकास प्रभावित होता है। साथ ही उन्होंने कहा,‘‘दीवाली तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव 100 फीसदी धामी जी की अगुवाई में ही होगा और भाजपा जीत की हैट्रिक बनाएगी। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के बाद 2022 में भी जीत दोहरा कर भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दो बार सत्ता में आने का रिकॉर्ड बनाया है। भट्ट ने जोर देकर कहा कि नारायण दत्त तिवारी के बाद, धामी उत्तराखंड के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि धामी ने अपने कार्यकाल में जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करके जनता का भरोसा जीता है। जिसमें देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए समान नागरिक संहिता, जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून, सख्त भू-कानून, कठोर नकल विरोधी कानून लागू करना, महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देना और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देना शामिल हैं।

एक सवाल के जवाब में भट्ट ने कहा कि कई लोग हैं जो प्रदेश में स्थिरता नहीं चाहते और उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों से यह माहौल बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि  इस बार यह माहौल बुरी तरह धराशायी हो गया है और अस्थिरता चाहने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है कि राजनीतिक अस्थिरता राज्य के विकास में बाधक होती है और इसलिए वह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही पार्टी पुन: चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

हाल में कुछ पार्टी विधायकों और सांसदों के खनन सहित अन्य मुद्दों पर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए सवालों से भी इन अफवाहों को बल मिलने के संबंध में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा कि उनकी पार्टी के 47 विधायक और आठ सांसद हैं और सबके अपने कुछ विषय हो सकते हैं लेकिन सभी को अनुशासन के साथ अपनी बात उचित फोरम पर ही रखने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि हमारा बड़ा परिवार है लेकिन सभी नेताओं को अपनी बात परिवार के अंदर ही रखने का निर्देश दिया गया है। उन्हें साफ तौर पर कहा गया है कि संगठन संबंधी बात वे मुझसे कहें और सरकार से संबंधित मामले मुख्यमंत्री के सामने उठाएं।

इन अफवाहों के मद्देनजर पिछले दिनों पुलिस को एक बयान जारी कर कहना पड़ा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में आ रही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में व्यस्त हैं और इनके बीच मुख्यमंत्री बदलने संबंधी अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है । प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे पांच मंत्री पदों को भरे जाने के बारे में भट्ट ने कहा कि उनकी और मुख्यमंत्री की इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हो चुकी है और अब जल्दी ही मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!