Edited By Nitika, Updated: 08 Aug, 2024 02:35 PM
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में एआरटीओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के किसानों ने बीते मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों के द्वारा परिवहन कर अधिकारी के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की की गई। इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा नामजद...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में एआरटीओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के किसानों ने बीते मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों के द्वारा परिवहन कर अधिकारी के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की की गई। इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा नामजद और 80 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिनमें से पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन तोमर के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एआरटीओ कार्यालय में बीते मंगलवार को जबरदस्त हंगामा किया । इसमें परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी को किसान नेताओं ने पकड़ लिया और खींचातानी करते हुए अपने साथ ले जाने लगे। इसके बाद मौके पर मौजूद सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा, हेड कांस्टेबल गुलशन और प्रवीन आदि पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए किसान नेताओं के कब्जे से परिवहन कर अधिकारी को छुड़ाया।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा नामजद और 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के लोग कोतवाली पहुंचे थे, जिसके चलते कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात की गई।