Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Apr, 2025 08:23 AM

Uttarakhand desk: मंगलौर पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। जबकि दूसरा अभियुक्त मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही बदमाश के कब्जे...
Uttarakhand desk: मंगलौर पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। जबकि दूसरा अभियुक्त मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही बदमाश के कब्जे में से एक तमंचा 312 बोर, 02 खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
आपको बताते चलें कि देर रात मंगलौर पुलिस ने नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी एक काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बिना नंबर की क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया। मगर चालक ने गाड़ी को वापस मोड़कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। वहीं, मौके पर फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कॉबिंग जारी है। इस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस व सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि उक्त बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर है। जिसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज हैं। यह भी पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस को भी तलाश थी। घायल बदमाश कोतवाली मंगलौर में 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था।