घरेलू विवाद के चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पत्नी समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2024 09:11 AM

due to domestic dispute in laws beat up son in law

कलियर: उत्तराखंड के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के चलते करीब एक साल से कोर्ट में चल रहे केस के बीच पत्नी और उसके परिजनों ने पति को बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी,...

कलियर: उत्तराखंड के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के चलते करीब एक साल से कोर्ट में चल रहे केस के बीच पत्नी और उसके परिजनों ने पति को बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियार से दामाद को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

घरेलू विवाद के चलते की मारपीट
जानकारी के अनुसार, थाना पिरान कलियर क्षेत्र के महमूदपुर निवासी मो.अयाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र शादाब का पत्नी से घरेलू विवाद पिछले एक साल से न्यायालय में चल रहा है, जिसके चलते शादाब की पत्नी अपने मायके रह रही है। हाल ही में शादाब अपनी मां की दवाई लेने के लिए मुकरर्बपुर थाना पिरान कलियर जा रहा था तभी शादाब की पत्नी और उसके भाइयों, भाभी व अन्य परिवारजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसी के साथ पीड़ित का अपहरण करने को कोशिश भी की गई।

आरोप है कि ससुराल पक्ष ने लाठी, डंडे और धारदार हथियार से शादाब की पिटाई की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंचे पीड़ित के परिजनों ने उसे बड़ी मुश्किल से छुड़ाया और थाने ले आए। वहीं पुलिस ने घायल को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी समेत सात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पिटाई के दौरान का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमे पीड़ित को ससुराल पक्ष के लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आरोपी पत्नी समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी चांदनी, जावेद, सोनू, मोनू पुत्रगण भूरा व नाजो पत्नी भूरा, जोनी पत्नी सोनू निवासीगण मुकरर्बपुर व गुलाम साबिर पुत्र सलीम निवासी महमूदपुर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस के अतिरिक्त मामले में जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!