Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jan, 2025 10:21 AM
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि ग्राम फिलाड़ी अन्तर्गत, वैचा तोक के पास पिकअप वाहन संख्या यूके-14सीए 0592 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना 3:05 बजे प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचे राहत दलों ने वाहन चालक सहित सभी छह यात्रियों को...
देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में शनिवार अपराह्न तहसील मोरी अन्तर्गत, जाखोल-फिताडी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हो गए। वाहन पर सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि ग्राम फिलाड़ी अन्तर्गत, वैचा तोक के पास पिकअप वाहन संख्या यूके-14सीए 0592 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना 3:05 बजे प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचे राहत दलों ने वाहन चालक सहित सभी छह यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इनमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर तथा एक व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, मोरी लाते समय मृत्यु हो गई। वहीं चार व्यक्ति घायल हुए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों, पुलिस आदि के सहयोग से रेस्क्यू कर हंस फाउण्डेशन की एम्बुलेंस और स्थानीय वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया है।
पेटवाल ने बताया कि हादसे में बीरपाल सिंह (46) पुत्र ठाकुर, निवासी ग्राम फिताडी, मोरी और महादेव (21) पुत्र सुबेंद्र सिंह, निवासी ग्राम कफनोल की मौत हो गई। मृतक महादेव लिवाड़ी वन रेंज में आरक्षी के पद पर कार्यरत बताया गया है जबकि सूरत सिंह पुत्र नेकराम, ग्राम रेक्चा, देवी लाल पुत्र जुडेलाल, निवासी ग्राम जखोल, राजू पुत्र खजान सिंह, निवासी ग्राम जखोल और विजय लाल पुत्र संग्राम सिंह, निवासी जखोल घायल हुए हैं।