रुड़की में रेलवे ओवर ब्रिज के मामले में नार्दन रेलवे के DRM तलब

Edited By Nitika, Updated: 01 Sep, 2023 05:14 PM

drm summoned in case of railway over bridge in roorkee

उत्तराखंड के रुड़की तहसील के लंढौरा में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किए जाने से नाराज अदालत ने उत्तर रेलवे के मंडलीय प्रबंधक (डीआरएम) को 26 सितंबर को अदालत में तलब किया है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के रुड़की तहसील के लंढौरा में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किए जाने से नाराज अदालत ने उत्तर रेलवे के मंडलीय प्रबंधक (डीआरएम) को 26 सितंबर को अदालत में तलब किया है।

लंढौरा निवासी सुभाष चंद की ओर से दायर जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की युगलपीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उच्च न्यायालय ने 7 सितंबर 2018 को एक आदेश जारी कर रेलवे को रूड़की-लक्सर रेलवे लाइन पर स्थित लंढौरा में नया ओवर ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे। पांच साल बीतने के बावजूद इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।

याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि रेलवे ने ओवर ब्रिज को जीर्ण क्षीर्ण के नाम पर बंद कर दिया है। इससे लंढौरा से सटे घनी आबादी वाले सात गांवों की जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं एवं किसान अपनी फसल को मंडी तक नहीं ले जा पा रहे हैं। यह भी कहा गया कि आपात स्थिति में अग्निशमन बल के वाहन और अन्य वाहन भी गांवों में नहीं जा पा रहे हैं। रेलवे और प्रदेश सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। ग्रामीण इस मामले में रेलवे के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से भी मिले लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

वहीं याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि रेलवे और प्रदेश सरकार इस मामले में हीला हवाली कर रहे हैं। रेलवे की ओर से अभी तक जवाब नहीं दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया कि उसने इस मामले में रेलवे को पत्र लिखा है। इसके बाद अदालत ने रेलवे को दो सप्ताह में ठोस जवाब पेश करने को कहा है। साथ ही नार्दन रेलवे के डीआरएम को भी अदालत में वर्चुअल पेश होने के निर्देश दिए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!