Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 08:32 AM

रुद्रपुरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सोमवार को संपत्ति विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने के अनुसार घटना...
रुद्रपुरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सोमवार को संपत्ति विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने के अनुसार घटना सोमवार तड़के लगभग तीन बजे हुई। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमें बनाई गई हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही सर्विलांस की भी मदद ले रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईश्वर कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय गुरमेज सिंह का रुद्रपुर के मॉडल कॉलोनी निवासी सलूजा परिवार से संपत्ति विवाद चल रहा था। सलूजा परिवार की पुरानी अनाज मंडी में दुकान थी। गुरमेज सिंह ने सलूजा परिवार से दुकान किराए पर लेकर लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स के नाम से दुकान खोल ली थी। सलूजा परिवार ने दुकान के लिए बैंक से लोन लिया था, लेकिन लोन नहीं चुका पाए। लोन की किश्तें और पैसे न चुका पाने पर संबंधित बैंक ने दुकान की नीलामी कर दी। नीलामी में गुरमेज सिंह ने दुकान खुद ही हासिल कर ली। नीलामी में दुकान हासिल करने से सलूजा परिवार नाराज था। वे गुरमेज सिंह पर दुकान उन्हें सौंपने का दबाव बना रहे थे, लेकिन गुरमेज सिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया।
घटना से पूर्व दिनेश सलूजा और उसका भाई अवधेश सलूजा जेसीबी मशीन और कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया तथा जेसीबी से दुकान की एक दीवार को गिराना शुरू कर दिया। इसी बीच गुरमेज सिंह को भनक लग गई। सूचना मिलने पर गुरमेज सिंह अपने दो बेटों मनप्रीत सिंह (26) और सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी के साथ मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष ने गोली चला दी और गुरमेज और उसका बेटा मनप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। फोरेंसिक टीम ने नमूने और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है। पुलिस ने एक व्यक्ति दिनेश को हिरासत में ले लिया है। उसके पैर में भी गोली लगी है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।