अल्मोड़ाः नहाने के दौरान नदी में डूबा दिल्ली का युवक,हुई मौत;विवाह समारोह में फोटोग्राफी के लिए आया था

Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Apr, 2025 03:03 PM

almora delhi youth drowned in river while taking bath died had come to

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां मरचूला के रामगंगा नदी में नहाने के दौरान दिल्ली का युवक डूब गया है। हादसे में युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि युवक दिल्ली से शादी समारोह में फोटोग्राफी करने के लिए टीम के साथ...

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां मरचूला के रामगंगा नदी में नहाने के दौरान दिल्ली का युवक डूब गया है। हादसे में युवक की मौत हो गई है। बताया गया कि युवक दिल्ली से शादी समारोह में फोटोग्राफी करने के लिए टीम के साथ मरचूला आया हुआ था। इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को मरचूला स्थित एक रिजाॅर्ट में शादी समारोह था। यहां फोटोग्राफी करने के लिए दिल्ली से टीम आई हुई थी। इसी बीच इन में से कुछ युवकों का पास ही में रामगंगा नदी में नहाने का पलान बन गया। नदी में नहाने के लिए पहुंचे युवकों में से सबसे पहले करन ने छलांग लगा दी। लेकिन वह बाहर नहीं आया। जिस पर साथियों में आफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद करन को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों को खबर भेज दी गई।

हादसे में मृतक की पहचान करन मेहता (23) पुत्र रामएकवाल मेहता निवासी टीथ्री 40 इंद्राकैंप मालवीयनगर दिल्ली के रूप में हुई है। मरचूला के पास रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है।
   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!