Edited By Nitika, Updated: 17 May, 2023 01:22 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi News) में यमुनोत्री राजमार्ग पर पालीगाड़ में वाहन दुर्घटना होने की झूठी सूचना देने वाले हरियाणा के एक बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi News) में यमुनोत्री राजमार्ग पर पालीगाड़ में वाहन दुर्घटना होने की झूठी सूचना देने वाले हरियाणा के एक बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने संवाददाताओं को बताया कि जींद के रहने वाले 33 वर्षीय प्रवीण कुमार के खिलाफ पुलिस थाना बड़कोट में मामला दर्ज करने के बाद उसे सोमवार देर शाम जानकीचट्टी की पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 112 नंबर पर पुलिस और प्रशासन को फोन कर सूचना दी कि पालीगाड़ में एक टैम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
वहीं सूचना मिलने पर बड़कोट के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार के साथ राज्य आपदा मोचन बल की टीम पहुंची, लेकिन मौके पर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं मिला। यदुवंशी ने बताया कि आरोपी बस चालक का काम करता है और यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर आता है।