Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Sep, 2024 11:53 AM
हरिद्वार: उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार में रानीपुर मोड़ पर ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। दरअसल, बीते रविवार दिनदहाड़े हरिद्वार के व्यस्त इलाके रानीपुर मोड़ स्थित ज्वेलर्स शोरूम में 5 करोड़ की डकैती हुई...
हरिद्वार: उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार में रानीपुर मोड़ पर ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। दरअसल, बीते रविवार दिनदहाड़े हरिद्वार के व्यस्त इलाके रानीपुर मोड़ स्थित ज्वेलर्स शोरूम में 5 करोड़ की डकैती हुई थी। वहीं यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में लगातार हो रही पुलिस की किरकिरी के बीच बीते मंगलवार रात डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे। वहीं हरिद्वार पहुंचकर डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान डीजीपी ने अधीनस्थों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। वहीं इसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार घटनास्थल पर भी पहुंचे और शोरूम मलिक से वार्ता कर तमाम तथ्य जुटाए।
डीजीपी ने कहा कि पूरे मामले में कहीं ना कहीं पुलिस से चूक हुई है और ये पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष टीम इसमें लगाई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस डकैती की घटना का खुलासा कर चोरी हुआ माल बरामद किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।