Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Oct, 2024 01:41 PM
देहरादूनः आज यानी 29 अक्टूबर को लौह पुरुष,'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में राष्ट्रीय एकता को समर्पित "ओपन रन फॉर यूनिटी" क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर सीएम धामी ने...
देहरादूनः आज यानी 29 अक्टूबर को लौह पुरुष,'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में राष्ट्रीय एकता को समर्पित "ओपन रन फॉर यूनिटी" क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रतिभाग किया। इस के चलते सीएम धामी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय एकता को समर्पित “ओपन रन फॉर यूनिटी” क्रॉस कंट्री दौड़ का फ्लैग ऑफ़ किया। साथ ही इस दौड़ में स्वयं भी सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, इस अवसर पर धामी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एकजुट किया। उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व आज भी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
वहीं, आगे सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।