Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Nov, 2024 03:11 PM
हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में शादी के सीजन में सड़क पर जाम से निजात को लेकर पुलिस और प्रशासन ने नई गाइडलाइन तैयार की है। इस के चलते प्रशासन ने आम लोगों को शादी वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 7 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की है। जिसका दूल्हे और...
हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में शादी के सीजन में सड़क पर जाम से निजात को लेकर पुलिस और प्रशासन ने नई गाइडलाइन तैयार की है। इस के चलते प्रशासन ने आम लोगों को शादी वाले जाम से निजात दिलाने के लिए 7 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की है। जिसका दूल्हे और दुल्हन पक्ष वालों को शादी में सात फेरों के साथ-साथ इन 7 पॉइंट की गाइडलाइन पर भी खास ध्यान देना होगा।
ये है गाइडलाइन-
- साउंड ट्रॉली पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए
- किसी भी प्रकार से रोड पर ट्रैफिक जाम न किया जाए
- शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्वयं बैंकेट स्वामी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी
- रोड पर किसी भी प्रकार से वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा
- सभी बैंकेट हाल स्वामी उनके यहां होने वाले शादी समारोह की तिथिवार सूचना नज़दीकी थाने को देंगें
- रात 10 बजे के बाद डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जिनका डेसीबल 70 से ऊपर का होने पर प्रतिबंधित होगा
- बैंकेट हॉल टेंट/ टेंट व्यवसायी लाइटिंग के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे बैंकट हॉल/बरातघर के अन्दर व बाहर पर्याप्त मात्रा में लगाएंगे
- शादी समारोह के दौरान एंट्री गेट पर रिबन नहीं काटा जाएगा। रोड से कम से कम 20-30 मीटर अंदर किसी जगह पर ऐसा किया जा सकता है। ताकि रोड पर किसी भी प्रकार का जाम न लगे
बता दें कि देहरादून पुलिस शादियों के सीजन को लेकर अपनी प्लानिंग में जुटी हुई है। देहरादून के शहरी क्षेत्र में होने वाली शादियों में सड़को पर जाम को लेकर पुलिस विशेष रूप से गंभीर हैं। शादी सीजन में बारात आम लोगों के लिए मुसीबत ना बन जाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।