Dehradun: एलिवेटेड रोड बनने से प्रभावित हो रहे 26 मोहल्लों की जमीन का होगा अधिग्रहण, मकान मालिकों को भूमि के बदले मिलेगा मुआवजा

Edited By Ramkesh, Updated: 19 May, 2025 07:03 PM

dehradun elevated road land of 26 localities affected

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देहरादून में 6100 करोड़ रुपये की लागत से 26 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है। इस सड़क से न सिर्फ शहर का ट्रैफिक कम होगा, बल्कि सीधे मसूरी तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।...

देहरादून: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देहरादून में 6100 करोड़ रुपये की लागत से 26 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है। इस सड़क से न सिर्फ शहर का ट्रैफिक कम होगा, बल्कि सीधे मसूरी तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से एक्सप्रेसवे पर बढ़ते वाहन भार को भी कम करने में मदद मिलेगी।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए देहरादून के 26 मोहल्लों में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इसके तहत रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे बने करीब 2614 मकान तोड़े जाएंगे। इन मकान मालिकों को भूमि के बदले मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि जमीन के बदले जमीन नहीं दी जाएगी।

सर्वे और अधिसूचना जारी
प्रशासन ने सामाजिक समाघात (सामाजिक प्रभाव) सर्वे शुरू कर दिया है, जिसे 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिन घरों को तोड़ा जाना है, उन पर लाल निशान लगाए जा चुके हैं और प्रभावित लोगों को सूचना भी दे दी गई है।

लैंडबैंक पर कोई ठोस योजना नहीं
हालांकि, अभी तक एमडीडीए और नगर निगम की ओर से प्रस्तावित लैंडबैंक का निरीक्षण नहीं हुआ है और न ही कोई नया लैंडबैंक तैयार किया गया है। ऐसे में फिलहाल प्रशासन मुआवजा देने के विकल्प पर ही आगे बढ़ रहा है।

पर्यटकों और शहरवासियों को राहत
यह एलिवेटेड रोड देहरादून की भीड़भाड़ को काफी हद तक कम करेगा और दिल्ली से मसूरी आने वाले पर्यटकों को तेज, सुगम और सुविधाजनक यात्रा का रास्ता देगा। इसके पूरा होने से शहर की जाम की समस्या में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!