उत्तराखंड में भयावह सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में लटकी दंपति की कार; पति की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2024 02:32 PM

couple s car got stuck in a ditch the husband died

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 06:45 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन संख्या एमएच 31 सीएम 6183 बदरीनाथ से चमोली की ओर आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप...

देहरादून: उत्तराखंड के जनपद चमोली स्थित भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर वापस जा रहे नागपुर निवासी एक दंपत्ति का वाहन शनिवार को अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन से युवक के छिटककर खाई में गिरने से मौत हो गई, जबकि पत्नी को सुरक्षित अवस्था में होटल भेजा गया है। 

बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे पति-पत्नी 
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 06:45 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन संख्या एमएच 31 सीएम 6183 बदरीनाथ से चमोली की ओर आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची। उक्त वाहन में एक दंपति सवार था, जो बद्रीनाथ से चमोली की ओर आ रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से खाई की तरफ आधा लटक गया। अचानक लगे झटके से वाहन चला रहा युवक अनूप (30) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी नागपुर, महाराष्ट्र, छिटककर खाई में गिर गया, जबकि उसकी पत्नी गाड़ी में ही फंसी रही। 

नदी किनारे मिला युवक का शव 
पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी में फंसी युवती को सुरक्षित निकालकर पास के होटल में भिजवाया गया एवं युवक की खोजबीन आरंभ की गई। परन्तु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया और घटनास्थल से लगभग 300 मीटर नीचे नदी किनारे, युवक अनूप का शव मिला। टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप और बॉडी बैग के माध्यम से ऊपर मुख्य मार्ग पर पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!