Edited By Nitika, Updated: 27 Aug, 2024 09:39 AM
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कांस्टेबल का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। वहीं पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कांस्टेबल का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला। इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। वहीं पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया।
दरअसल, जनपद रुद्रप्रयाग के तिमली निवासी कांस्टेबल कैलाश भट्ट की तैनाती देहरादून में थी। बीती 18 अगस्त को देहरादून से गैरसैंण में ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी बीच बीते रविवार की देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। साथ ही पास में ही कांस्टेबल की कार भी खड़ी थी।
वहीं इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून में तैनात कांस्टेबल का शव हरिद्वार से मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पास में खड़ी कांस्टेबल की गाड़ी, वर्दी व अन्य सामान को बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुटी हुई है।