Edited By Nitika, Updated: 26 Aug, 2024 01:04 PM
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने बीती 31 जुलाई की रात्रि को केदारनाथ के पैदल रास्तों में अतिवृष्टि से हुई क्षति का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित कार्यों में सीएम को...
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने बीती 31 जुलाई की रात्रि को केदारनाथ के पैदल रास्तों में अतिवृष्टि से हुई क्षति का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित कार्यों में सीएम को सुझाव देने की बात कही।
कर्नल कोठियाल ने बताया कि केदारनाथ के पैदल रास्तों में तेजी से कार्य हो रहा है। हालांकि लगातार हो रही बारिश पुनर्निर्माण कार्य में व्यवधान भी डाल रही है। कर्नल ने कहा कि केदारनाथ की दूसरे चरण की यात्रा सितम्बर माह से लेकर नवम्बर माह तक चलती है। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त केदार बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। वहीं ऐसे में सरकार का लक्ष्य है कि केदारनाथ के पैदल मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा सकें ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
बता दें कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने ही केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का संपादन करने की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में ही केदारनाथ धाम का बखूबी पुनर्निर्माण किया गया।