Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Dec, 2024 11:58 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने राज्य में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने राज्य में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। धामी ने कहा सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बर्फबारी के कारण सड़के अधिक देर तक बाधित न हों। कहा कि जिन क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होती हैं, उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लिए आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंधन किया जाए। धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकाल के दृष्टिगत जनपदों में गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण डाटा रखा जाए। ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में उन्हें, यथाशीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
वहीं, आगे सीएम ने कहा शीतलहर के दृष्टिगत सभी जनपदों में रात के समय अलाव की व्यवस्था की जाए। साथ ही लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाए। इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाए।