Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jul, 2025 03:52 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे है। जहां सीएम धामी ने वर्षा जनित आपदा की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे है। जहां सीएम धामी ने वर्षा जनित आपदा की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है।
सचिवालय में लगातार तीन महत्वपूर्ण बैठकों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। सीएम धामी ने प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत, बचाव और सतर्कता उपायों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।