Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jul, 2025 02:42 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए। जिन पर सरकार ने मंजूरी दी है।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई है। बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए। जिन पर सरकार ने मंजूरी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में राज्य में पुलों की क्षमता बढ़ाने, जियोथर्मल नीति, जीएसटी और खनिज प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। बैठक में सतर्कता विभाग के ढांचे में पदों की संख्या बढ़ाकर 132 से 156 हुई है। यानी 20 पद बढ़ाए गए है। इसके अलावा नए खनिजों के लिए जिला व प्रदेश में खनन न्यास बनने को लेकर प्रस्ताव पास किया है।