Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Jul, 2025 03:03 PM

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश को लेकर खबर सामने आई है। राज्य के इन पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश को लेकर खबर सामने आई है। राज्य के इन पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।इसके मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसके अलावा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान पूरे राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। साथ ही आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी है।