Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Feb, 2025 04:49 PM

Mahashivaratri 2025 : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचे। जहां सीएम धामी ने महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस शुभ अवसर पर उनकी पत्नी गीता...
Mahashivaratri 2025 : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचे। जहां सीएम धामी ने महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस शुभ अवसर पर उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। भगवान शिव का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना है।

वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक हैं। इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।