38वें राष्ट्रीय खेलः हल्द्वानी में 'संकल्प से शिखर तक' कार्यक्रम में CM धामी ने की शिरकत, तेजस्विनी मशाल को दिखाई हरी झंडी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Dec, 2024 01:23 PM

cm dhami participated in the sankalp se shikhar tak program

हल्द्वानीः 38वें राष्ट्रीय खेलों की ऊर्जा और उमंग से ओतप्रोत देवभूमि उत्तराखंड को दैदीप्यमान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने 'तेजस्विनी' मशाल को गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई।...

हल्द्वानीः 38वें राष्ट्रीय खेलों की ऊर्जा और उमंग से ओतप्रोत देवभूमि उत्तराखंड को दैदीप्यमान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने 'तेजस्विनी' मशाल को गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई। तेजस्विनी 3823 किलोमीटर की यात्रा करेगी।

"राज्य के 13 जिलों के 99 स्थानों पर भ्रमण करेगी 'तेजस्विनी' मशाल"
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए सौभाग्य की बात है कि 38वें खेल की मेजबानी राज्य को मिली। हम सबका प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय खेल को भव्य और बेहतर तरीके से आयोजित कर मिसाल पेश की जाए। साथ ही संकल्प से शिखर तक की यह यात्रा आम जन के सहयोग से राज्य को शिखर तक ले जाएगी। सीएम ने कहा कि 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूमेगी और आम जन को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि नैनीताल में मशाल रैली 26 और 27 दिसंबर जो हल्द्वानी, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भवाली, नैनीताल, कालाढूंगी और रामनगर पहुंचेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में भी स्थापित करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को कोच, खेल का माहौल या फिर उन्हें आर्थिक सहायता देनी हो, हमारी सरकार प्रत्येक स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है।

"प्रदेश के खिलाड़ियों को कुल 33 करोड़ की धनराशि प्रदान की जा चुकी है"
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1500 रूपये की छात्रवृत्ति प्रतिमाह प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के माध्यम से 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को 2000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति के साथ ही 10 हजार रूपए खेल उपकरण खरीदने हेतु भी दिए जा रहे हैं। इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत अब तक प्रदेश के 17 हजार से अधिक खिलाड़ियों को कुल 33 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। सीएम ने कहा कि नई खेल नीति से खेल को बढ़ावा मिलेगा और राष्ट्रीय एवं अंतररष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को पुन: लागू करने एवं प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना करने जैसे अनेकों निर्णय उनकी सरकार ने किए हैं। 

"शीघ्र ही हल्द्वानी में राज्य का प्रथम खेल विश्वविद्यालय भी तैयार हो जाएगा"
धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी निरंतर सुदृढ़ करने के साथ ही नए खेल मैदानों का निर्माण कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में रुद्रपुर, हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून जैसे शहर स्पोट्र्स सिटी के रूप में उभर रहे हैं। उत्तरकाशी और चंपावत जैसे क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। शीघ्र ही कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में राज्य का प्रथम खेल विश्वविद्यालय भी तैयार हो जाएगा।

"खेल उद्घाटन की पूर्व संध्या पर देहरादून पहुंचेगी मशाल" रेखा आर्या
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक आयोजन शुरू हो गया है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इतिहास बदल दीजिए। हमें शीर्ष पांच में अवश्य आना है। उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसा कर सके तो आप आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बन जाएंगे। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अगले 33 दिन खेल मशाल तेजस्विनी 3823 किलोमीटर का सफर करते हुए प्रदेश के सभी 13 जिलों से होकर गुजरेगी और खेल उद्घाटन की पूर्व संध्या पर देहरादून पहुंचेगी। आर्य ने कहा कि गौलापार को खेल विश्वविद्यालय के रूप में बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है और अब गौलापार खिलाड़यिों का नया तीर्थ बनकर उभरेगा। खेल विश्वविद्यालय ने केवल खिलाड़यिों का हुनर तराशने में मदद करेगा बल्कि उनके करियर को भी संवारेगा।

बता दें कि इस कार्यक्रम मे बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, डा0 मोहन सिंह बिष्ट, रामसिंह कैडा, अध्यक्ष खेल महासंघ महेश नेगी समेत अनेक खिलाड़ी, खेलप्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!