चमोली में दो अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेगे चार-चार हजार रुपए, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Dec, 2024 04:27 PM

two orphan children in chamoli will get four thousand rupees

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले के खैनुरी गांव में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए दो बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत हर महीने चार-चार हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। गोपेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की...

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले के खैनुरी गांव में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए दो बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत हर महीने चार-चार हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। गोपेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की स्वीकृति के बाद बच्चों को इसी माह से आर्थिक सहायता मिलने लगेगी।

दरअसल, खैनुरी गांव के रहने वाले नैन सिंह की इस साल अक्टूबर में बीमारी से मौत हो गई थी। जबकि उसकी पत्नी कुसुम देवी 2020 में ही गुजर गई थी। माता-पिता की मौत के बाद संजना (15वर्ष), साक्षी (13वर्ष) और आयुष (10वर्ष) अनाथ हो गए थे। इस दौरान उनके सामने जीवन निर्वाह का संकट खड़ा हो गया था। वहीं,सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया। जिसके बाद उनके निर्देश पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम को गांव भेजा। टीम ने गांव में जाकर पड़ताल की और बच्चों के भरण-पोषण के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा, तहसील से बच्चों के सभी आवश्यक प्रमाण पत्र भी बनवाए गए।

वहीं, जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बच्चों को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत बच्चों को हर महीने चार-चार हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!