Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Dec, 2024 03:40 PM
टिहरीः आज यानी 13 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित तृतीय टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच चुके है। वहीं, इस मौके पर सीेएम धामी विजेता खिलाड़ियों को...
टिहरीः आज यानी 13 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित तृतीय टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच चुके है। वहीं, इस मौके पर सीेएम धामी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। बता दें कि टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी 38वें क्वालीफायर राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करेंगे।
वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने टिहरी में मेडिकल कॉलेज , नई टिहरी की सड़कों पर हॉटमिक्स, नगर में एक बड़ी पार्किंग, चंबा के लिए 50 साल के दृष्टिकोण से पंपिग योजना और जिला मुख्यालय पर एक खेल मैदान बनाने की घोषणा की है। बता दें कि 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 के तहत आयोजित टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की गई है। वहीं, इस चैंपियनशिप का आज समापन होगा। इस तृतीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समारोह में 22 राज्यों के 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। जिनमें से क्वालीफाई करने वाले 38वां क्वालीफायर राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग किया है।
सीएम ने कहा हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास कर रही है। प्रदेश में नई खेल नीति को लागू किया गया है। जिसके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जा रही है। साथ ही राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है।