CM धामी ने सामूहिक विवाह समारोह में की शिरकत,कहा- बेटियां एक नहीं दो-दो घरों को रोशन करती हैं

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Feb, 2025 12:15 PM

cm dhami participated in the mass marriage ceremony

खटीमाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर अपने गृहनगर खटीमा में दो सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और सपत्नीक 50 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बेटियां एक नहीं...

खटीमाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर अपने गृहनगर खटीमा में दो सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और सपत्नीक 50 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बेटियां एक नहीं दो-दो घरों को रोशन करती हैं।

"खटीमा में सभी समुदाय के लोग प्रेम भाव से रहते हैं"
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने ग्राम नौगवां ठग्गू के भ्रह्म कालोनी स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर एवं मेलाघाट रोड स्थित आरपी पब्लिक स्कूल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी पत्नी गीता धामी के साथ शामिल हुए और नए जोड़ों को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान शिव व मां पार्वती का नव दम्पतियों पर सदा आशीर्वाद बना रहे। इस दौरान आयोजित अलग-अलग सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 50 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधे। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि खटीमा एक बगीचा है। यहां सभी समुदाय के लोग प्रेम भाव से रहते हैं। यह एक लघु भारत का स्वरूप लगता है और इसी भावना का उदाहरण यह सामूहिक विवाह भी है।

"राज्य सरकार ने सभी नौकरियों में महिलाओं को दिया 30% आरक्षण"
सीएम धामी ने कहा कि बेटियां एक नहीं दो-दो घरों को रोशन करती हैं। बेटियां सशक्त होंगी तो राष्ट्र सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि बालिका एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। कहा कि राज्य सरकार ने सभी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण दिया है। इससे पहले उन्होंने बनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ भी किया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!