Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Dec, 2024 04:01 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस (Home Guard and Civil Defense Establishment Day) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस (Home Guard and Civil Defense Establishment Day) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैतिक परेड का निरीक्षण किया और विभागीय स्मारिका-2024 का विमोचन किया। साथ ही होमगार्ड के जवानों और अधिकारियों को बधाई दी। सीएम धामी ने कहा, "मैं होमगार्ड स्थापना दिवस पर सभी होमगार्ड के जवानों, अधिकारियों को बधाई देता हूं। हम सभी जानते हैं कि हमारे होमगार्ड के जवान हर परिस्थिति में और जहां भी हमें उनकी जरूरत होती है, वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।"
सीएम ने कहा कि "होमगार्ड के जवानों द्वारा दी जा रही सेवा राज्य की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विभागों को अत्याधुनिक संसाधन एवं सुविधाएं प्रदान करके उनकी सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।"