Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Mar, 2025 11:54 AM

Uttarakhand News: होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व माना जाता है। होली के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिलकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे है। इसी बीच राज्य के सीएम...
Uttarakhand News: होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व माना जाता है। होली के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिलकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे है। इसी बीच राज्य के सीएम धामी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिले। साथ ही उन्हें होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "होली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हरीश रावत जी से उनके निवास पर भेंट कर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।"
बता दें कि सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों को भी होली की ढेरों शुभकामनाएं दी है। कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि रंगों का यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशहाली, सौहार्द, सुख-समृद्धि और आत्मीयता के अनगिनत रंग भरे।