Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Nov, 2024 12:31 PM
श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ किया। इस से पहले सीएम धामी ने श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर (पौड़ी) में भगवान शिव का जलाभिषेक कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की...
श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ किया। इस से पहले सीएम धामी ने श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर (पौड़ी) में भगवान शिव का जलाभिषेक कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते गुरुवार को सीएम धामी ने आवास विकास मैदान (श्रीनगर) में आयोजित सात दिवसीय "बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024" का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही सीएम ने मेले में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। वहीं, इस मौके पर धामी ने कहा कि यह मेला देवभूमि की आस्था का प्रतीक होने के साथ ही हमारी समृद्ध परंपराओं का भी परिचायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रहा है । कमलेश्वर महादेव मंदिर और धारी देवी के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है ।
बता दें कि इस दौरान सीएम धामी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि गुलदार से बचाव संबंधित पहलुओं से जुड़ी यह पुस्तिका कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में भी शामिल की जाएगी।