रुड़की में आयोजित जन मिलन समारोह में CM धामी ने की शिरकत, पूर्व विधायक चैंपियन ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Dec, 2024 11:55 AM

cm dhami attended the public meeting ceremony organized in roorkee

रुड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के नगला इमरती ग्राम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा आयोजित जन मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। जहां संबोधन से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह...

रुड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के नगला इमरती ग्राम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा आयोजित जन मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। जहां संबोधन से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्याप्त किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सीएम धामी का पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया।

Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आजीविका में सुधार हेतु निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही बीजेपी की सरकार में कई अन्य विकास कार्य हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। वहीं, उन्होने रुड़की लक्सर मार्ग को राजा नरेंद्र मार्ग के नाम से घोषित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना का उत्तराखंड में महिलाएं लाभ ले रही है। जिसमें एक लाख महिलाएं लखपति बन चुकी है। आने वाले समय में सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाने की योजना है। नकल विरोधी कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सौ से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल में भेजने का काम किया गया है। नकल विरोधी कानून बनने के बाद भर्ती परीक्षा सफल हुई है और गरीब बच्चों को नौकरी मिली है।

Image

इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि हम मुख्यमंत्री धामी के आभारी हैं कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए अपना समय दिया। साथ ही उन्होंने सीएम धामी से ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो घोषणाओ की अनुशंसा की थी, जो स्वीकृत भी हो गई थी। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन होने पर राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण घोषणाएं नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही आचार संहिता खत्म होने के बाद दोबारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!